तापमान में आई गिरावट के कारण स्कूलों का समय बदला
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए 8 जनवरी से आगामी आदेश तक समस्त शासकीय, अशासकीय एवं सीबीएसई और अन्य बोर्ड से सम्बन्धित सभी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8वी तक की कक्षाएं प्रात: 10 बजे से एवं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ करने के आदेश जारी किये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्कूल इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।