पानी की व्यवस्था को लेकर 15 दिन की सरकार पर कटाक्ष दुर्भाग्यपूर्ण
उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम पर अच्छे जल की उपलब्धता ना होना चिंतनीय विषय है और इस पर कार्य होना भी चाहिए लेकिन अभी तक वे नेता और साधु संत जो 1000 करोड़ नर्मदा शिप्रा लिंक योजना पर खर्च होने के बाद भी विगत 5 वर्षों से काले पानी में स्नान करते लोगों को देख रहे थे झूठ पर झूठ लगातार बोल रहे थे उनका 15 दिन की सरकार पर कटाक्ष निंदनीय है। यदि इतनी ही चिंता मां शिप्रा की थी सिंहस्थ के बाद से आज तक यह नेता और संत चुप क्यों बैठे हुए थे। उपरोक्त टिप्पणी करते हुए श्री क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने जिम्मेदार इन नेता गणों की जो खुद भी जिम्मेदार पदों पर हैं वह संत जनों कि काले जल को लेकर की जा रही बयान बाजी की भर्त्सना की है की है।