अखिल भारतीय आंजना महासभा माउंट आबू की कार्यकारिणी की बैठक में हुआ किसानों-प्रतिभावान बच्चों का अभिनंदन
आंजना समाज ने दिया व्यापार, शिक्षा पर जोर
उज्जैन। अखिल भारतीय आंजना महासभा माउंट आबू की कार्यकारिणी की बैठक आंजना समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर हुई जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा कर्नाटक, हुबली, बैंगलोर, बॉम्बे, गुजराज, राजस्थान, चेन्नई, कोची सहित देशभर के 1200 पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य मौजूद हुए। बैठक में शिक्षा पर जोर देते हुए कृषि पर निर्भर रहने वाले आंजना समाज को व्यापार की ओर ध्यान देने का आव्हान भी किया गया।
आंजना समाज के म.प्र. प्रभारी विक्रमसिंह पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय आंजना महासभा माउंट आबू की बैठक देश के दूसरे शहरों में समय-समय पर होती है। लेकिन उज्जैन के आंजना समाज को यह सौभाग्य करीब 20 वर्षों के बाद मिला। बैठक में किसानों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। आंजना समाज की चकरावदा गांव की बालिका के जेलर बनने पर उसका विशिष्ट सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनार की खेती के लिए पद्मश्री अवार्ड प्राप्त गुजरात के किसान ने उत्कृष्ट खेती के उपाय बताए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता एवं इंदिरा नहर परियोजना राजस्थान केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान जेल मंत्री पूराराम, गुजरात विधायकद्वय शिवाभाई, नाथाभाई, राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री अमराराम, पूर्व मंत्री गुजरात हरजीवन भाई, अभा आंजना समाज के अध्यक्ष वीरजीभाई, महामंत्री जोगाराम, गुजरात से विधायक रमिलाबेन, कोषाध्यक्ष करनाराम, अभा आंजना समाज उपाध्यक्ष भंवरसिंह, आंजना समाज के म.प्र. प्रभारी विक्रमसिंह पटेल, सहसचिव हटेसिंह पटेल, सचिव मालवा आंजना समाज डूंगरसिंह, म.प्र. युवा आंजना समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय आकासौदा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। आभार पूर्व विधायक रणछोड़लाल आंजना ने माना।
अभा युवा आंजना समाज का कोई अध्यक्ष नहीं
बैठक में महामंत्री जोगाराम ने मंच से कहा कि हमारे युवा आंजना समाज का कोई अध्यक्ष नहीं, जो भी अखिल भारतीय युवा आंजना समाज का अध्यक्ष खुद को बता रहा है या बनकर घूम रहा है उसका संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है। जोगाराम ने कहा संगठन ने किसी की नियुक्ति नहीं की जब नया गठन करेंगे जिसे अध्यक्ष बनाएंगे वही अध्यक्ष होगा।