top header advertisement
Home - उज्जैन << समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा को पितृशोक

समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा को पितृशोक



उज्जैन। पत्रकार एवं समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा के पिताजी बद्रीलाल शर्मा कालूहेड़ा (कुंडीवाले) का स्वर्गवास हो गया। जिनका अंतिम संस्कार सोमवार को कालूहेड़ा तह घट्टिया जिला उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने श्रध्दांजलि अर्पित की। पुरूषोत्तम शर्मा के अलावा शिवनारायण शर्मा, भवानीशंकर शर्मा बद्रीलाल शर्मा के पुत्र हैं।

Leave a reply