शिक्षकों की शिकायत के लिए लगेगा निवारण शिविर
Ujjain @ वरिष्ठता, वेतनमान और अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षकों और विभागीय कर्मचारियों को अब शिक्षा विभाग के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ऐसी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए परिवेदना निवारण शिविर लगाएगा। शिविर में शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। 18 मई को जिले के सभी विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में शिविर लगाया जाएगा। शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को स्थापना संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शैक्षणिक दायित्व छोड़ विकासखंड, जिला, संभाग और संचालनालय कार्यालय तक जाना पड़ता है।