top header advertisement
Home - उज्जैन << आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे शिक्षक

आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे शिक्षक



उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ शिक्षकों एवं अध्यापकों की मांगों को मनवाने के लिए आज बुधवार दोपहर 3.30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव जिले के समस्त शिक्षकों के साथ करेगा। साथ ही 4.30 बजे एम शिक्षा मित्र एप्प के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा जाएगा।
सचिव जगदीशसिंह केलवा के अनुसार मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की मागों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 5 सितंबर 2017 शिक्षक दिवस को सहायक शिक्षकों को 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर तृतीय क्रमोन्नति दिये जाने व 1974 से 1998 में नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वेतनमान दिये जाने की घोषणा की थी जिसके आदेश भी हो गये हैं इसके परिपालन में इंदौर आदि जिलों में एरियर राशि सहित भुगतान हो चुका है। कई जिलों में भुगतान किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। उज्जैन जिला शिक्षा विभाग द्वारा उक्त आदेश अध्ययतन जारी नहीं किये जाने से शिक्षकों में आक्रोश है। संभागीय संगठन मंत्री बाबूलाल बैरागी, राजन रावल, सुभाष पाटीदार, नंदलाल सतिजा, जगदीशसिंह केलवा, प्रवीण भाटी ने समस्त शिक्षक साथियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। 

Leave a reply