top header advertisement
Home - उज्जैन << गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम


विक्रम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को स्वर्ण जयंती सभागार में "रावी का संकल्प – सांस्कृतिक स्वराज" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्पीक मैके संस्था के सहयोग से नई दिल्ली की प्रसिद्ध नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने ओडिसी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत पंचभूतं ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति से हुई, जो पांच तत्वों पर आधारित थी। 'पंचभूतम् नमाम्यहम्' ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद शुद्ध नृत्य शैली पल्लवी और राधा, कृष्ण एवं सखी के संवाद को साकार करते हुए अभिनय की प्रस्तुति ने भी सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि संभागायुक्त संजय गुप्ता, कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने किया। स्वागत भाषण डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके मिश्रा ने दिया।

विद्यार्थियों ने कुल गान और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस सांस्कृतिक संध्या में विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 20 से अधिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें संगीत और नृत्य की विविध रंगीन झलके देखने को मिलीं।

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो. डीएम कुमावत, प्रो. धर्मेंद्र मेहता, प्रो. उमेश कुमार सिंह, प्रो. अनिल जैन, अन्य विभागाध्यक्ष, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a reply