गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में खास पहल
उज्जैन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल देखने को मिली। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास व रोजगार राज्य मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ विशेष भोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आयोजित किया गया।
मंत्री टेटवाल ने छात्राओं के साथ आलू-छोले, पूड़ी, खीर, खिचड़ी और सलाद का स्वाद लिया। एक पूर्व शिक्षक के रूप में उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करें। उन्होंने छात्राओं से वादा किया कि वे फिर से उनके साथ भोजन करने आएंगे।
कार्यक्रम में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया। इनमें बुटिक प्रिंट की साड़ियां, कुर्तियां, बेडशीट, मिलेट्स से बने नमकीन, बेकरी उत्पाद, गो कास्ट उत्पाद, ज्वैलरी और सजावटी सामान शामिल थे। मंत्री ने ड्रोन दीदियों को कौशल विकास के लिए सहायता देने का निर्देश भी दिया।