top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस मित्र के रूप में सराहनीय योगदान देने पर दो पत्रकार सम्मानित किए गए

पुलिस मित्र के रूप में सराहनीय योगदान देने पर दो पत्रकार सम्मानित किए गए


उज्जैन- 76वे गणतंत्र दिवस पर उज्जैन के 2 पत्रकार साथियों पुष्करण दुबे और सचिन सिन्हा का प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने दशहरा मैदान पर आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। थाना नानाखेड़ा के रहने वाले और राष्ट्रीय स्तर की कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को साइबर फ्राड ने 5 घंटे तक डिजीटल अरेस्ट कर लिया था। और वे फ्राड को करोड़ों रुपए भेजने के दबाव में आ गए थे। मैनेजर के पारिवारिक मित्र ने इसको लेकर मीडिया साथियों से मदद मांगी थी। मीडिया साथियों ने तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को सूचना की और थाना प्रभारी और अन्य पुलिस स्टाफ की सहायता से साइबर फ्राड को रोक कर और डिजिटल अरेस्ट मुक्त करवाया साथ ही करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन को रोक दिया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने इस पुलिस के सहयोग के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को प्रतिवेदन भेजा था। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने पुष्करण दुबे और सचिन सिन्हा को सम्मानित किया।

Leave a reply