डिजाइन में अटका उज्जैन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 महीने पहले वर्चुअल माध्यम से उज्जैन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए भूमि पूजन किया था। लेकिन, रेलवे अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान के कारण अब तक उज्जैन रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका है। वहीं, पास में स्थित नागदा रेलवे स्टेशन का काम लगभग 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इधर तीन वर्ष बाद कुम्भ का आयोजन होना है। ऐसे में उज्जैन रेलवे स्टेशन के कार्य को लेकर अब चिंता बढ़ती जा रही है।
उज्जैन सहित रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का भूमि पूजन होने के बाद सभी शहरों में कार्य शुरू हो चुके हैं। इनमें से उज्जैन रेलवे स्टेशन का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि इसकी ड्राइंग दो बार बदली जा चुकी है। वहीं, अन्य सभी स्टेशनों पर काम तेजी से जारी है। उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने भी स्टेशन के काम में हो रही देरी की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि उज्जैन स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह भव्य बनाने की योजना थी, लेकिन प्लान में बदलाव के कारण कार्य रुक गया है। त्रिनेत्र के रूप में स्टेशन को विकसित करने की योजना रद्द होने के बाद अब नया प्लान तैयार किया गया है, जिसे रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। जब तक रेलवे ड्राइंग को स्वीकृति नहीं देगा, तब तक उज्जैन रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम शुरू नहीं हो सकेगा।