top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जॉडर्न के किंग अब्‍दुला-।। आज से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर

जॉडर्न के किंग अब्‍दुला-।। आज से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर


 

जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन अपने व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ भारत की तीन दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार को यहां आ रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की. यह उनका दूसरा भारत दौरा है. इससे पहले वह वर्ष 2006 में क्वीन रानिया के साथ यहां आए थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, 'शाह अब्दुल्ला इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय आपसी हितों और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी.' दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापन पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

राष्ट्रपति करेंगे भोज की मेजबानी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाह अब्दुल्ला के सम्मान में भोज की मेजबानी करेंगे. यहां इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उपस्थित रहेंगी.


भारत-जॉर्डन व्यापार फोरम में होंगे शामिल
अब्दुल्ला द्वितीय बुधवार को भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) का दौरा करेंगे. दौरे के दौरान, अब्दुल्ला द्वितीय सीआईआई, फिक्की और भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भारत-जॉर्डन व्यापार फोरम में शामिल होंगे.


विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में देंगे भाषण
जॉर्डन के शाह गुरुवार को इंडिया इस्लामिक सेंटर की ओर से विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देंगे.

बता दें कि इस माह की शुरुआत में, शाह अब्दुल्ला ने अम्मान में अपने आवास में पीएम मोदी की अगवानी की थी. यहां से वह फिलिस्तीन की यात्रा पर गए थे.

Leave a reply