पीएम मोदी पहुंचे पुड्डुचेरी, ऑरोविले इंटरनेशनल सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल फ्लाइट से पुड्डुचेरी पहुंचे. उनका स्वागत लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नरायणस्वामी ने किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पुड्डुचेरी का दौरा करेंगे. पीएम यहां विल्लीपुरम जिले में ऑरोविले इंटरनेशनल सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा मोदी श्री अरबिंदो आश्रम (ऑरोविल) भी जाएंगे, जहां आध्यात्मिक गुरु श्री अरबिंदो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने बताया कि वह अपने मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. सीएम ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में विकास कार्यों के लिए केंद्र से मदद की मांग भी की जाएगी.
पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
-यहां से पीएम श्री अरबिंदो आश्रम जाएंगे और आध्यात्मिक गुरु श्री अरबिंदो घोष को श्रद्धांजलि देंगे.
-पीएम उस कमरे में भी जाएंगे, जहां कभी श्री गुरु अरबिंदो साधना किया करते थे.
- इसके बाद पीएम मोदी श्री अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम स्कूल के बच्चों से भी मिलेंगे.
- दोपहर बाद पुड्डुचेरी में पीएम मोदी बीजेपी की एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
- केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने बताया कि मोदी पुड्डुचेरी में तीन घंटे तक रहेंगे. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कौन थे श्री अरबिंदो?
अरबिंदो घोष एक महान योगी और दार्शनिक थे. उनका जन्म 15 अगस्त 1872 को कलकत्ता में हुआ था. इन्होंने युवा अवस्था में आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारी के रूप में भाग लिया, लेकिन बाद में योगी बन गए. श्री अरबिंदो ने पुड्डुचेरी में आश्रम स्थापित किया. वेद, उपनिषद और ग्रन्थो पर टीका लिखी. योग साधना पर मौलिक ग्रन्थ भी लिखे.
उनका पूरे विश्व में दर्शन शास्त्र पर बहुत प्रभाव रहा है और उनकी साधना पद्धति के अनुयायी सब देशों में पाए जाते हैं.