top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पत्नी के साथ ताज महल देखने पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू, सीएम योगी भी मौजूद

पत्नी के साथ ताज महल देखने पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू, सीएम योगी भी मौजूद



आगरा। भारत दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ आगरा स्थित ताज महल का दीदार करने पहुंचे। नेतन्याहू सुबह 11.20 बजे ताज महल देखने पहुंचे और इस दौरान उनके साथ आया प्रतिनिधि दल भी मौजूद था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उनका के लिए जाएंगे। उनके इस दौरे के चलते आम दर्शकों के लिए ताज महल 2 घंटा 10 मिनट के लिए बंद कर दिया गया है।

नेतन्याहू के दौरे को लेकर ताज के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है।ताज पूर्वी गेट की ओर पाठक प्रेस बैरियर से होटल अमर विलास तक का रास्ता नो मेंस जोन में तब्दील कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार नेतन्याहू सुबह 10.45 बजे विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्डा पहुंचे जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। यहां से नेतन्याहू सड़क मार्ग से होते हुए होटल आए। इसके बाद 11.20 पर वह अपनी पत्नी व अन्य मेहमानों के साथ ताज देखने पहुंचे। नेतन्याहू यहां 1 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताएंगे। इस दौरान उनके साथ एएसआई के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटक 2 घंटे नहीं देख पाएंगे ताज महल

नेतन्याहू की विजिट के चलते ताज को 2 घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। नेतन्याहू 11.20 को यहा आएंगे लेकिन उसके काफी पहले ही यहां अन्य पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। जैसे ही नेतन्याहू यहां से जाएंगे, लगभग 12.30 बजे के बाद इसे फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave a reply