14 जनवरी को भारत आएंगे इजरायली PM, करेंगे ताज का दीदार
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 से 19 जनवरी के दौरे पर भारत आएंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
इस्राइली प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी के आगरा, महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद में भी जाएंगे.
विदेश मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस्राइली पीएम के साथ एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा. नेतन्याहू 'रायसीना डायलॉग' में भी शामिल रहेंगे.
'रायसीना डायलॉग' हर साल दिल्ली में होने वाला एक सम्मेलन है. इसमें भारत वैश्विक राजनीति के ज्वलंत मुद्दों पर सेमिनार का आयोजन करता है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने की ही जानकारी है और उनके कार्यक्रम की पूरी जानकारी इस्राइली दूतावास से कुछ दिनों में मिलेगी.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के प्रमुखों के बीच इस दौरान कई मुद्दों मामलों और द्विपक्षीय संबंधों पर अहम चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि नेतन्याहू के इस दौरे पर भारत और इजरायल के बीच टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल एटीजीएम स्पाइक खरीदने पर समझौता भी हो सकता है.
माना जा रहा है कि इस्राइली पीएम नेतन्याहू भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक खास तोहफा ला सकते हैं. यह तोहफा समुद्र के पानी को साफ करने वाली गाड़ी है. इससे पहले मोदी के इजरायल दौरे पर दोनों देशों के नेता समुद्र तट पर गए थे और नेतन्याहू ने इसी गाड़ी द्वारा साफ किया गया पानी पीएम मोदी को पिलाया था.