top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 1 फरवरी को पेश होगा देश का बजट, 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र

1 फरवरी को पेश होगा देश का बजट, 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र



नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र इस बार 29 जनवरी से शुरू होगा और पहली बार 1 फरवरी को सरकार बजट पेश कर देगी। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र दो हिस्सों में होगा। पहला हिस्सा 29 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा वहीं दूसरा हिस्सा 5 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट सत्र के पहले हिस्से में 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगे। बता दें कि अब तक सरकार 28 फरवरी को पेश करती थी और रेल बजट अलग से पेश किया जाता था। लेकिन पिछले साल रेल और आम बजट को एकसाथ पेश करने के बाद अब इस साल आम बजट को भी 1 फरवरी को ही पेश कर दिया जाएगा।

इसके अलाव बजट सत्र में सरकार तीन तलाक और अन्य बिलों को पास करवाने के लिए भी जोर लगाएगी। बता दें कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास नहीं हो पाया था। 

Leave a reply