top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << संसद सत्र: कांग्रेस ने मोदी के मनमोहन पर दिए बयान को लेकर किया हंगामा

संसद सत्र: कांग्रेस ने मोदी के मनमोहन पर दिए बयान को लेकर किया हंगामा



नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिए बयान का मुद्दा उठाते हुए मांग की मोदी अपने आरोपों को साबित करें। वहीं इसके पहले विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा से शरद यादव की सदस्यता खत्म किए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित कर दी।

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी कैबिनेट के नए मंत्रियों के अलावा राज्यसभा में नए चुनकर आए सांसदों का परिचय करवाया। वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की नई महासचिव का परिचय करवाया।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि यह सत्र सकारात्मक रहेगा। इस सत्र में केंद्र सरकार तीन तलाक से जुड़े बिल के अलावा 40 अन्य बिल भी सदन में पेश करेगी वहीं विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह सत्र लाभदायक होगा साथ ही सदन में सकारात्मक माहौल रहेगा।

पीएम ने आगे कहा कि वैसे तो हर साल ठंड का मौसम दिवाली के बाद ही आ जाता है लेकिन ग्लोबल वॉर्मिग के चलते सर्दियां देरी से आई है। लेकिन अब शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है और मुझे उम्मीद है कि इस सत्र से देश को लाभ होगा। मैं सदन में सकारात्मक बहस

पीएम आगे बोले कि कल सर्वदलीय बैठक में भी इस बात पर समहति नजर आई की सदन की कार्यवाही सुचारू और सकारात्मक रूप से चले।

माना जा रहा है कि विपक्ष सरकार को गुजरात चुनाव में आचार संहिता के मामले पर घेर सकता है। बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी लोगों से मिले थे जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के भी आरोप लगाए हैं।

सत्र शुरू होने से पहले बैठक में सरकार और विपक्षी दलों के बीच गुजरात चुनाव की तल्खी साफ दिखी। हालांकि, यह बैठक एग्जिट पोल आने से पहले की थी। कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष सरकार के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक दिखा। इस दौरान विपक्ष ने जहां शीतकालीन सत्र छोटा करने के लिए सरकार को घेरा, वहीं जीएसटी, डोकलाम और पाकिस्तान के मुद्दे पर भी अपने तीखे तेवर दिखाए।

बैठक में तीन तलाक और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों पर भी गरमागरम चर्चा हुई। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को सरकार की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक में गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से एक-दूसरे पर बोले गए हमलों का असर भी साफ तौर पर दिखा। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जहां सरकार से सफाई देने को कहा, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों से संसद को ठीक तरीके से चलने में सहयोग देने को कहा।

Leave a reply