top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सघन मिशन इन्द्रधनुष में 101 प्रतिशत उपलब्धि के साथ इंदौर देश में द्वितीय

सघन मिशन इन्द्रधनुष में 101 प्रतिशत उपलब्धि के साथ इंदौर देश में द्वितीय



मध्यप्रदेश की पुरस्कार योजना को अन्य राज्य भी अपनाएंगे 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने समीक्षा में की मध्यप्रदेश के नवाचारों की सराहना 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में 8 अक्टूबर को आरंभ किये गए सघन मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम एवं द्वितीय चरण में 101 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ इंदौर (शहर) देश में द्वितीय स्थान पर रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने यह जानकारी राष्ट्रीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दी। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान श्री नड्डा 24 राज्यों के प्रमुख सचिव एवं संबंधित अधिकारियों से रू-ब-रू हुए और सघन मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा की। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती गौरी सिंह ने मध्यप्रदेश में किये गए प्रयासों की जानकारी दी।

मुख्य बिन्दु

म.प्र. की पंचायत पुरस्कार योजना बनी प्रेरणा।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य एवं जिले भी होंगे पुरस्कृत।

अन्य राज्यों को भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर पुरस्कार देने के निर्देश।

केन्द्र शासन द्वारा मध्यप्रदेश की टीकाकरण छतरी-कैप की सराहना।

सभी राज्यों में मध्यप्रदेश का सूचना, शिक्षा आ
और संवाद सर्वश्रेष्ठ।

मध्यप्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन वाहन द्वारा मिशन इन्द्रधनुष के प्रचार में उपयोग की सराहना।

देश के 18 राज्यों में 101 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ इंदौर द्वितीय।

श्री नड्डा ने अक्टूबर और नवम्बर-2017 में मिशन के तहत मध्यप्रदेश की टीकाकरण छतरी, टीकाकरण कैप और स्वच्छता मिशन के वाहनों का सघन मिशन इन्द्रधनुष प्रचार के लिए उपयोग की सराहना की। उन्होंने सभी राज्यों से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी, एनएसएस, एनवायके का उपयोग सामाजिक जागरूकता के लिए बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्यों से कहा कि वे रोज राज्य एवं जिला-स्तर पर मॉनीटरिंग करने के साथ फीडबैक देते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मध्यप्रदेश की तर्ज पर अन्य राज्य भी देंगे पुरस्कार

प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने वाली पंचायतों को राज्य में 2 लाख रुपये का पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। निर्णय की सराहना करते हुए श्री नड्डा ने अन्य राज्यों से भी इस योजना का अनुसरण करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने बताया कि लक्ष्य की उपलब्धि के लिए आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है।

सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि वाले राज्य एवं जिले भी पुरस्कृत होंगे

श्री नड्डा ने कहा कि 4 चरणों में होने वाले इस अभियान की पूर्ति के बाद सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि वाले राज्य एवं जिले को भी पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली में दिया जाएगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष देश के 24 राज्यों के 201 जिलों और 18 शहरों में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के उद्देश्य से चार चरणों में संचालित किया जा रहा है। अभियान के दो चरण अक्टूबर और नवम्बर में पूर्ण हो चुके हैं। तृतीय चरण 7 से 18 दिसम्बर और चतुर्थ चरण 7 से 18 जनवरी-2018 तक होगा। अभियान में डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा आदि के टीके लगाये जाएंगे। सघन मिशन इन्द्रधनुष में 2 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे और उन गर्भवती माताओं तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है, जो टीकाकरण कार्यक्रम में यह सुविधा नहीं पा सके हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ. बी.एन. चौहान, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओ.पी. तिवारी, उप संचालक टीकाकरण श्री विपिन श्रीवास्तव, राज्य कोल्डचेन अधिकारी डॉ. अश्विन भागवत और समन्वयक डॉ. जतिन ठक्कर भी उपस्थित थे।

Leave a reply