top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << होमगार्ड निष्काम सेवा के लिये सदैव तत्पर

होमगार्ड निष्काम सेवा के लिये सदैव तत्पर


 

म.प्र. होमगार्डस् तथा नागरिक सुरक्षा के 71वें स्थापना दिवस में होमगार्ड डीजी श्री सागर 
मध्यप्रदेश होमगार्डस् तथा नागरिक सुरक्षा का 71वां स्थापना दिवस आज जेल रोड स्थित होमगार्ड लाइन में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में होमगार्ड महानिदेशक श्री महान भारत सागर ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बाढ़, आपदा और कानून व्यवस्था की नाजुक स्थिति में भी संयम से काम करने वाले होमगार्ड के जवान निष्काम सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। श्री सागर ने होमगार्ड के इतिहास और उसके गठन के बारे में भी बताया। विशेष पुलिस महानिदेशक श्री मैथिलीशरण गुप्त भी उपस्थित थे। शुरूआत में पुलिस महानिदेशक श्री महान भारत सागर ने परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

समारोह में भारत सरकार के पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेन्स श्री प्रकाश मिश्रा के संदेश का वाचन किया गया। म.प्र. होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के पुलिस महानिरीक्षक श्री के.पी. वेंकटेश्वर राव ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

समारोह में सिंहस्थ मेडल व अन्य पुरस्कार दिये गये। सिंहस्थ मेडल डिवीजनल कमाण्डेंट उज्जैन श्री भोजपाल वर्मा, सागर की श्रीमती संगीता डी. कुमार, आपदा प्रबंधन भोपाल के श्री सुर सिंह सोलंकी और इंदौर के श्री डी.के. विजयवत, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट नरसिंहपुर श्री एस.के. सहगल, शिवपुरी के श्री एल.एन. बागरी, मुरैना के श्री अजय कश्यप और आगर-मालवा के श्री विक्रम मालवीय, कंपनी कमाण्डर इंदौर श्री एस.सी.राय और सी.टी.आई. मंगेली जबलपुर के श्री आर.के.शर्मा तथा डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस भोपाल श्री रनदीप जग्गी को दिये गये।

वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी प्रशस्ति-पत्र दिये गये। सम्मानित होने वालों में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट खण्डवा श्री एम.के. हनौतिया, कंपनी कमाण्डर ग्वालियर श्री राघवेन्द्र शर्मा, प्लाटून कमाण्डर भिण्ड सुश्री पूजा परिहार, ए.एस.आई. नरसिंहपुर श्री नीरज सिंह ठाकुर, हवलदार स्टोर मेन मंडला श्री कोमल सिंह, आरक्षक एस.डी.आर.एफ. इंदौर श्री नीलेश ठाकरे, लांस नायक बैतूल श्री अशोक परिहार, सैनिक खण्डवा श्री कैलाश बोरवरकर, विदिशा के श्री रामलखन कुशवाह, धार के श्री दिनेश वर्मा और भोपाल के श्री राजाराम शामिल रहे।

समारोह में होमगार्ड रतलाम की टीम, परेड कमाण्डर श्री टी.आर. चौहान, परेड में प्रथम प्लाटून कमाण्डर भोपाल की सुश्री अभिरूचि गौर, परेड में द्वितीय प्लाटून कमाण्डर अनूपपुर श्री अमित पटेल, एस.डी.ई.आर.एफ. के कम्पनी कमाण्डर श्री कपिल नागर, होमगार्ड गान के लिये श्री प्रतीक श्रीवास्तव, भगौरिया नृत्य के लिये रतलाम की टीम, नुक्कड़ नाटक के लिए सुश्री पूजा परिहार की टीम और शेर-शायरी सहित वीरगाथाओं के जरिये संचालन के लिये उद्घोषक श्री संतोष जाट और सुश्री रूबी यादव को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर त्रैमासिक पत्रिका 'न्यूज गैलेक्सी' का लोकार्पण किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक श्री सागर को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में एस.डी.ई.आर.एफ. मध्यप्रदेश द्वारा आपदा प्रबंधन का डिमांस्ट्रेशन किया गया। होमगार्ड जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। समारोह स्थल पर आपदा प्रबंधन से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। डिवीजनल कमाण्डेंट श्री परिहार ने आभार माना।

Leave a reply