मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 3,17,79,534 किलो लीटर केरोसिन आवंटित
राज्य शासरन द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में दिसम्बर माह का 3 करोड़ 17 लाख 79 हजार 354 किलो लीटर कैरोसिन का आवंटन जारी किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये गये हैं कि केरोसिन का आयल कम्पनी डिपो से उठाव करवा कर शासकीय उचित मूल्य दुकानों से हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करें।
खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश में अंत्योदय अन्न योजना के 16 लाख 51 हजार 90 परिवारों को 5 लीटर प्रति परिवार के मान से 82 लाख 55 हजार 450 किलो लीटर, 89 ट्रायबल ब्लाक वाली जनपद पंचायत के 20 लाख 92 हजार 670 प्राथमिक परिवारों को 4 लीटर प्रति परिवार के मान से 83 लाख 70 हजार 680 किलोलीटर और शेष अन्य 76 लाख 63 हजार 402 प्राथमिक परिवारों को 2 लीटर प्रति परिवार के मान से एक करोड़ 53 लाख 26 हजार 804 किलो लीटर केरोसिन का आवंटन जारी किया गया है।