सड़कों की गुणवत्ता की नियमित मॉनीटरिंग की जायेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों की गुणवत्ता की नियमित मॉनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के लिये अति आवश्यक होने पर ही सड़कों की खुदाई की जाये, लेकिन समय रहते सड़क की मरम्मत भी करवाई जाये।
बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.एस. जुलानिया, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल एवं श्री एस.के. मिश्रा, सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।