भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू हुई बंधन एक्सप्रेस
ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच एक नई ट्रेन बंधन एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को गुरुवार को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच चलेगी।
इस दौरान पीएम मोदी, हसीना के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ी हुईं थीं। बांग्लादेश रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, ट्रेन का नाम 'बंधन एक्सप्रेस' है।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हमारे संपर्क को मजबूत करने वाले प्रोजेक्ट की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि दो पड़ोसी देशों के नेताओं के रिश्ते भी एक पड़ोसी जैसे होने चाहिए। ऐसे में हमें एक दूसरे से बात करने या मिलने के लिए किसी प्रोटोकॉल या बंधन की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए। मैं खुश हूं कि आज हमने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करने की योजना का शुभारंभ किया।"
इसका संचालन 177 किमी लंबे खुलना-कोलकाता रेल मार्ग पर होगा। यात्री 16 नवंबर से इस क्रास कंट्री सेवा का लाभ उठा सकेंगे। ट्रेन दिन में 11 बजे कोलकाता से रवाना होगी और 4:30 घंटे के सफर के बाद खुलना पहुंचेगी।