मुख्यमंत्री से मिला अखिल भारतीय क्षत्रिय किरार महासभा का प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से अखिल भारतीय क्षत्रिय किरार महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को अखिल भारतीय क्षत्रिय किरार सम्मेलन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया। सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी 2018 को कोटा (राजस्थान) में किया जाएगा है।
प्रतिनिधि मंडल में किरार महासभा के पदाधिकारी, राष्ट्रीय महामंत्री, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, अध्यक्ष एम.पी. एग्रो श्री रामकिशन चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवाजी पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय श्री ओम मेहता, श्री रामकुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव हारोड़े, प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र पटेल शामिल थे।