मुख्यमंत्री श्री चौहान न्यू जेरेसी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर की आरती में शामिल हुए मध्यप्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि के लिये की प्रार्थना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने अमेरिका प्रवास के तीसरे दिन न्यू जेरेसी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे और सायंकालीन आरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की सुख शांति और समृद्धि के लिये प्रार्थना की।
मंदिर प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान का स्वागत किया और मंदिर निर्माण के इतिहास एवं आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री स्वामीनारायण के इस भव्य मंदिर में आना मेरा सौभाग्य है। इस विशाल मंदिर में आकर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अमेरिका में बसे भारतीयों की नयी पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़े रखने केंद्र है। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति आस्था, त्याग की भावना एवं परम्पराओं को संजोकर रखने वाला यह पवित्र स्थल एक सांस्कृतिक विश्वविद्यालय के समान है। मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के लिये विशेष अभिषेक किया।