निमाड़ की पठारी भूमि पर अब पानी भी और नहरें भी: मंत्री श्री आर्य
अपरवेदा दायीं तट पाईप नहर का शिलान्यास और ब्रिज का लोकार्पण
नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने आज खरगोन जिले में अपरवेदा बांध पर दायीं तट पाईप नहर का शिलान्यास और डाउन स्ट्रीम हाईलेवल ब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर खरगोन जिले में 27-27 करोड़ के 5 कन्या भवन बनाने की भी घोषणा की । श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश में इसी तरह के 80 कन्या भवन बनाने की योजना है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी खेल परिसरों में 400 मीटर के उत्कृष्ट रनिंग ट्रेक भी बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में भीकनगांव के 20 वन भूमिधारकों और झिरन्या विकासखंड के 42 वन भूमिधारकों को वन पट्टे प्रदान किए गए।
ज्ञातव्य है कि वेदा नदी पर बने बांध की लंबाई 2414 मीटर है। इस परियोजना से 9917 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस परियोजना से झिरन्या, भीकनगांव, गोगांवा और भगवानपुरा तहसील के 39 गांव लाभांवित होंगे। दायी तट मुख्य पाईप नहर की लंबाई 7.33 किमी एवं वितरण प्रणाली की लंबाई 11.92 किमी प्रस्तावित है। इस पाईप नहर 1829 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस परियोजना से झिरन्या एवं भीकनगांव के 7 गाँव को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. विजय शाह, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, जनपद अध्यक्ष रेखाबाई धन्नालाल खतवासे, झिरन्या जनपद अध्यक्ष रूकमा दरबार, भीकनगांव नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीपकसिंह ठाकुर उपस्थित थे।
दुर्गेश रायकवार