top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने किया हिन्दी ओलम्पियाड वेबसाइट का लोकार्पण

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने किया हिन्दी ओलम्पियाड वेबसाइट का लोकार्पण


मध्यप्रदेश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में हिन्दी विषय में प्रावीण्यता की दृष्टि से 'हिन्दी ओलम्पियाड'' का आयोजन किया जाएगा। ओलम्पियाड में शासकीय विद्यालयों की कक्षा-7वीं और 8वीं में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने आज मंत्रालय में हिन्दी ओलम्पियाड की वेबसाइट www.hindiolympiad.org का लोकार्पण किया। वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन संबंधित शाला के प्रमुख द्वारा प्राप्त किये जा सकेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी ओलम्पियाड के आयोजन से विद्यार्थियों में राजभाषा हिन्दी के प्रति सम्मान बढ़ेगा और हिन्दी की पाठ्य-पुस्तक के पढ़ने की रुचि जागृत होगी। उन्होंने कहा कि ओलम्पियाड से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होगी तथा उनकी तर्क शक्ति बढ़ेगी।

हिन्दी ओलम्पियाड में वे विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जो शिक्षण सत्र वर्ष 2017-18 में कक्षा-7 और 8 में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत हैं। हिन्दी ओलम्पियाड की परीक्षा पूर्णत: नि:शुल्क है। इसके लिये आवेदन 8 अक्टूबर तक वेबसाइट के माध्यम से दिये जा सकेंगे। ओलम्पियाड परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण 12 दिसम्बर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगा। पहले चरण में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा 15 फरवरी, 2018 में शामिल हो सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों से हिन्दी ओलम्पियाड में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये कहा।

इस मौके पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री नीरज दुबे, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव श्री अजय गंगवाल उपस्थित थे।

मुकेश मोदी

Leave a reply