top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << चहुंमुखी विकास का रोडमैप 15 अक्टूबर तक तैयार करें समितियाँ – मुख्यमंत्री श्री चौहान

चहुंमुखी विकास का रोडमैप 15 अक्टूबर तक तैयार करें समितियाँ – मुख्यमंत्री श्री चौहान


 

रोडमैप बनाने के लिये 14 समितियाँ गठित 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश के चहुँमुखी विकास का रोडमैप नागरिकों को सौंपा जाएगा। उन्होंने इसके लिये मंत्रीगणों और वरिष्ठ अधिकारियों की 14 अलग-अलग समितियाँ भी गठित की हैं। इन समितियों को 15 अक्टूबर तक रोडमैप तैयार करने के लिये कहा गया है।

प्रत्येक क्षेत्र के लिये अलग-अलग समितियाँ गठित की गई हैं इनमें -

गदंगी मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिये गठित समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा तथा अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री आर.एस. जुलानिया, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल शामिल हैं।

आतंकवाद मुक्त मध्यप्रदेश समिति में गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन तथा मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला, अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक श्री आदर्श कटियार शामिल हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश समिति में राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सामान्य प्रशासन एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री लाल सिंह आर्य तथा मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध श्री विजय यादव, प्रमुख सचिव वाणिज्य कर श्री मनोज श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती रश्मि अरूण शमी शामिल हैं।

गरीबी मुक्त मध्यप्रदेश समिति – वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य तथा प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्रीमती वीरा राणा, प्रमुख सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग श्री बी.एल. कांताराव, मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री बी. चंद्रशेखर, आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एम. बेलवाल एवं श्री एस.एस. राजपूत शामिल है।

स्वास्थ्य एवं कुपोषण समिति – लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री शिवशेखर शुक्ला, आयुक्त लोक स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्रीमती जयश्री कियावत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव शामिल हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा – उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल श्री एस.आर. मोहंती, प्रमुख सचिव शिक्षा श्री दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय बंदोपाध्याय, मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री बी.चंद्रशेखर शामिल हैं।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस – जल संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय पाठक, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग तथा अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा, मुख्यमंत्री के उप सचिव श्री नंदकुमारम्।

अ.जा., अ.ज.जा. एवं घुमक्कड़ जाति कल्याण – श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव तथा अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव महिला एवं विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी, मुख्यमंत्री के उप सचिव श्री नदंकुमारम्।

हर घर में बिजली – ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग तथा अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री आई.सी.पी. केसरी, प्रबंध संचालक एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड श्री संजय शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल।

हर घर में शुद्ध पेयजल – पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले तथा प्रमुख सचिव वाणिज्य कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोज गोविल, प्रबंध संचालक एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड श्री संजय शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल।

कृषि आय दोगुना – किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना, सहकारिता राज्यमंत्री श्री विश्वास सांरग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव उद्यानिकी श्री अशोक वर्णवाल।

महिला सशक्तिकरण एवं स्वसहायता समूहों का सुदृढ़ीकरण – महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री यशोधरा राजे सिंधिया, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र तथा प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, महापंजीयक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एम. बेलवाल।

गौवंश संरक्षण एवं फसल सुरक्षा समिति में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्रम मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेशावरानन्द, मध्यप्रदेश खनिज के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे तथा अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल।

सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण समिति में राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी श्री रजनीश वैश्य, अपर मुख्य सचिव जेल श्री विनोद सेमवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

चौधरी

Leave a reply