अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर एप्को में होंगे कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस-2017 के अवसर पर 15 सितम्बर को पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन द्वारा एप्को ऑडिटोरियम में प्रात: 11 बजे से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हरित कोर योजना के तहत भोपाल जिले के ईको क्लब विद्यालयों के 100 विद्यार्थी और 10 शिक्षक भाग लेंगे।
एप्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेश मिश्रा ने बताया कि मांट्रियल प्रोटोकॉल के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में ओजोन परत के संरक्षण पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में ईको क्लब विद्यालयों द्वारा प्रदेश-स्तर पर चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताएँ होंगी। एप्को के कार्यक्रम में ओजोन परत संरक्षण पर व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी और रैली का आयोजन होगा। विजेताओं को प्रतीक-चिन्ह और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
सुनीता दुबे