अंग्रेजी सिखाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग का रेडियो कार्यक्रम
प्रायमरी और मिडिल स्कूल के प्राचार्यों को जारी किये गये निर्देश
मध्यप्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी भाषा सिखाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रेडियो कार्यक्रम का जुलाई माह से नियमित प्रसारण किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक विकास के लिये अन्य दो रेडियो कार्यक्रम झिलमिल और मीना की दुनिया कार्यक्रमों का प्रसारण भी किया जा रहा है।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र लिखकर जिलों में सरकारी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में इन कार्यक्रमों का सुना जाना सुनिश्चित करने के लिये कहा है। पत्र में कहा गया है कि जिन सरकारी स्कूलों में रेडियो नहीं है, वहाँ तत्काल रेडियो खरीदे जायें। शिक्षकों को रेडियो कार्यक्रम के महत्व के बारे में छात्रों को बताने के लिये कहा गया है।
प्रदेश के आकाशवाणी केन्द्रों से इंग्लिश इज फन लेबल-1 कक्षा 1 और 2 के लिये सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन दोपहर 12 से 12.30 बजे तक, इंग्लिश इज फन लेबल-2 दोपहर 12.30 से दोपहर एक बजे तक कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिये प्रत्येक सोमवार से बुधवार तक प्रसारित किया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों के बौद्धिक ज्ञान के विकास के लिये झिलमिल कार्यक्रम कक्षा 3 से 5 के लिये दोपहर 12.30 से दोपहर एक बजे तक सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार और शनिवार प्रसारित हो रहा है। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिये दोपहर 2.45 से दोपहर 3 बजे तक रेडियो कार्यक्रम मीना की दुनिया का प्रसारण भी किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित किया जा रहा है। मीना की दुनिया बच्चों में सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से तैयार किया गया है।
मुकेश मोदी