दिव्यांग व्यक्तियों को भी प्रतिभा के प्रदर्शन के अवसर मिलना चहिये
मुख्यमंत्री श्री चौहान को दृष्टिबाधित छात्रों ने लगाया सहायता ध्वज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से दृष्टिबाधितार्थ सहायता ध्वज दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधित छात्र देवांश, मोहन और गिरिराज ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट की तथा उन्हें ध्वज लगाया। श्री चौहान ने दिव्यांग सेवा कार्य में संलग्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं की सराहना करते हुए इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को भी समाज में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के अवसर मिलना चाहिये।
श्री चौहान ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे बच्चे हैं। ईश्वर ने इन्हे भी अद्भुत और विशिष्ट प्रतिभा से परिपूर्ण बनाया है। उन्होंने कहा कि अब मानव समाज की यह अहम जिम्मेदारी है कि इन्हें कभी भी किसी भी प्रकार के अभाव का अनुभव नहीं होने दे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से दिव्यांग छात्रों की भेंट के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड के संरक्षक श्री अरूण गुर्टू, अध्यक्ष श्री एम.एस. खान, उपाध्यक्ष सुश्री अदिति असनानी, सचिव श्री उदय हथवलने, कोषाध्यक्ष श्री कमलेश जैमनी, स्वैच्छिक संगठन हील की सचिव श्रीमती आरती शर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।
अजय वर्मा