top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सवॉय कॉम्पलेक्स एटीएम से क्लोनिंग के आरोपियों पर 25 हजार का पुरस्कार

सवॉय कॉम्पलेक्स एटीएम से क्लोनिंग के आरोपियों पर 25 हजार का पुरस्कार


 

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सवॉय कॉम्पलेक्स स्थित एसबीआई बूथ में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग/स्कीमिंग कर आम जनता की जमा पूँजी को अवैध रूप से अहमदाबाद गुजरात के एटीएम मशीन से आहरित कर ठगी करने वाले आरोपियों की सूचना देने वाले को 25 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुरस्कार वितरण के संबंध में विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

सायबर अपराध एवं उच्च तकनीकी अपराध पुलिस थाना भोपाल दर्ज अपराध एक्ट में अज्ञात संदिग्ध आरोपियों की पहचान के लिये सम्बधित एटीएम से सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर लिये गये हैं। संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने/पतासाजी के संभावित प्रयास किये जा रहे हैं। अज्ञात संदिग्ध आरोपी फरार हैं। आरोपी जिस प्रकार अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि इस प्रकार के कृत्य अन्य नागरिकों के साथ भी कर रहे होंगे। आरोपियों की जो व्यक्ति माकूल सूचना देगा या गिरफ्तार करवायेगा या उन्हें पकड़वाने में मदद करेगा, उसे विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट में प्रदत्त शक्तियों के जरिये पुरस्कार दिया जायेगा।

दुर्गेश रायकवार

Leave a reply