वयोश्री कार्यक्रम के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले एवं वयोश्री कार्यक्रम के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह सम्पूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था के प्रभारी होंगे तथा इनका सहयोग अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास करेंगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया है तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व डीएसपी यातायात श्री उपाध्याय को कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री भविष्य खोबरागड़े, जिले के सभी एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल को वरिष्ठजनों हेतु कार्यक्रम स्थल पर चयन सूची अनुसार उपस्थित कराना, बैठक व्यवस्था, जनपदवार एवं नगरीय निकायवार हितग्राहियों को चयन अनुसार उपकरण सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त कर वितरण सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है। एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा एवं खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर को भोजन व्यवस्था, सहायक कलेक्टर सुश्री रानी बंसल को मंच व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव को जनसुनवाई के काउंटर तैयार रखने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास व सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय को सहायक उपकरण निर्माण एवं परीक्षण हेतु सम्पूर्ण कार्यशाला की स्थापना करने, चश्मे के निर्माण एवं परीक्षण हेतु सम्पूर्ण कार्यशाला स्थापित करने, कृत्रिम अंग निर्माण निगम के निर्माण एवं परीक्षण हेतु सम्पूर्ण कार्यशाला की स्थापना करने तथा कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल बोर्ड सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिये कहा गया है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री सीएल पंथारी को हितग्राहियों की सूची व उपकरण निकायों को हस्तांतरित करने, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल एवं सुबोध जैन को कार्यक्रम स्थल पर मंच, डोम एवं ग्रीन रूम के निर्माण, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल को साजसज्जा, फ्लावर डेकोरेशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री आरके श्रीवास्तव को पीने के पानी की व्यवस्था करने, विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर लगाने, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव को कार्यक्रम के फ्लेक्स बैनर तैयार करने, पास जारी करने, उप संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल को कार्यक्रम की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी तथा पत्रकारों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी जिला प्रमुखों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाने को कहा गया है।