नेशनल लोक अदालत 8 अप्रैल को
उज्जैन । नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बीके श्रीवास्तव द्वारा आगामी 8 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे किया जायेगा। जिला मुख्यालय उज्जैन एवं पांचों तहसील न्यायालयों सहित कुल 37 खण्डपीठों का गठन लोक अदालत के लिये किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रघुवीरप्रसाद पटेल ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के प्रकरण, मोटर व्हीकल एक्सीडेंट प्रकरण, पारिवारिक मामले से सम्बन्धित प्रकरण, श्रम न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण, भू-अर्जन सम्बन्धी प्रकरण, सिविल, बैंक ऋण वसूली, बिजली चोरी तथा बकाया बिल वसूली आदि के लगभग 10 हजार से अधिक प्रकरणों में सूचना-पत्र जारी किये गये हैं।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि जो भी पक्षकार अपना मामला लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराना चाहते हैं एवं जिन्हें लोक अदालत सम्बन्धी सूचना प्राप्त नहीं हुई है, वे पक्षकारगण भी 8 अप्रैल को उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।