नवागत संभागायुक्त श्री ओझा ने सपत्निक भगवान महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन । नवागत संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर दर्शन किये। इस अवसर पर संभागायुक्त की धर्मपत्नी भी साथ थीं। पूजा-अर्चना के बाद श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने शाल, श्रीफल व प्रसाद भेंट कर उनका सम्मान किया।