top header advertisement
Home - उज्जैन << कोटिलिंगेश्वर महादेव का चल समारोह तथा अब्दालपुरा की गैर आज

कोटिलिंगेश्वर महादेव का चल समारोह तथा अब्दालपुरा की गैर आज



उज्जैन। आज रामनवमी पर शाम 7 बजे कोटिलिंगेश्वर महादेव का चल समारोह तथा
अब्दालपुरा की गैर निकलेगी।
उपेन्द्रनारायण आचार्य, नंदलाल यादव एवं जगदीश पांचाल ने बताया कि
संयुक्त रूप से निकलने वाली गैर तथा चल समारोह अब्दालपुरा से खजूरवाली
मस्जिद, निकास चैराहा, कंठाल, गोपाल मंदिर, सब्जी मंडी होते हुए पुनः
अब्दालपुरा पहुंचेगी। राजेश दिसावल, नारायण यादव, सतीश राठौर, मनीष
खंडेलवाल, श्याम मेहता, निलेश बिलोदिया, बाबू मामा, पं. राजू भट्ट,
देवेन्द्र जोशी, अनिल धर्मे, श्यामनारायण व्यास आदि ने आयोजन को सफल
बनाने की अपील की।

Leave a reply