top header advertisement
Home - उज्जैन << शबरी के राम यात्रा आज शहीद पार्क से

शबरी के राम यात्रा आज शहीद पार्क से



उज्जैन। रामनवमी महापर्व पर अखंड हिंदू सेना के तत्वावधान आज दोपहर शबरी के राम यात्रा शहीद पार्क से निकाली जाएगी। महामंडलेश्वर आचार्य शेखर के सानिध्य में निकलने वाली इस यात्रा में ‘हिंदू जागो राष्ट्र पुकारे’ का संदेश दिया जाएगा। 
अखंड हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष करण नागर के अनुसार शबरी के राम यात्रा आज बुधवार दोपहर 3 बजे शहीद पार्क से प्रारंभ होगी। यात्रा के पूर्व आचार्य शेखर का उद्बोधन होगा तत्पश्चात यात्रा टाॅवर, चामुंडा माता चैराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानी गेट एवं गणगौर दरवाजा होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां भगवान श्रीराम की महाआरती के पश्चात यात्रा का समापन होगा। अखंड हिंदू सेना ने इस यात्रा में शामिल होने का अनुरोध समस्त हिंदू समाज एवं संगठनों से किया है। 

Leave a reply