आज से चामुंडा माता मंदिर में शुरू होगी भोजनशाला
उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा आज रामनवमी से चामुंडा माता मंदिर परिसर में निःशुल्क भोजनशाला का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें कुर्सी टेबल पर बैठाकर भोजन थाली में परोसकर खिलाया जाएगा।
संयोजक शरद चैबे के अनुसार आज शाम 4.30 बजे उर्जा मंत्री पारस जैन, कलेक्टर संकेत भोंडवे, निगम कमिश्नर आशीष सिंह तथा प्रकाश चित्तौड़ा के आतिथ्य में भोजनशाला का शुभारंभ होगा। प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक टोकन वितरण होगा तथा 11 से दोपहर 1 बजे तक प्रतिदिन भोजन कराया जाएगा।