लिंक खोलने के लिए कुलपति से मिले छात्र
Ujjain @ विक्रम यूनिवर्सिटी में होने वाली आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म जमा करने करने के लिए ऑनलाइन लिंक खोलने की मांग को लेकर एबीवीपी के विभाग सह-संयोजक नितिन बिजापारी, दुष्यंत मालवीय, अनिकेत मिश्रा के साथ 30 से अधिक विद्यार्थी कुलपति प्रो. एसएस पांडेय से मिले। विद्यार्थियों ने प्रो. पांडेय को बताया कि अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों के फॉर्म जमा हो रहे हैं लेकिन उनके फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक ओपन नहीं हुई है। हालांकि प्रो. पांडेय ने विद्यार्थियों को स्पष्ट कर दिया कि जिन कॉलेजों ने मापदंडों की पूर्ति किए बगैर शिक्षक व प्राचार्य रखे हुए हैं, उन कॉलेजों की लिंक नहीं खोली जाएगी।