‘‘अहिंसा परमोधर्मः, जय जिनेन्द्र’’ का देगा संदेश-उर्जा मंत्री के घर पर ध्वज फहराकर किया शुभारंभ
महावीर जन्म कल्याण महोत्सव तक हर घर पर फहराएगा जैन ध्वज
उज्जैन। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव से पूर्व जैन समाज के घरों पर
‘‘अहिंसा परमोधर्मः, जय जिनेन्द्र’’ का संदेश देता जैन ध्वज फहराएगा।
नवकार सेवा संस्थान द्वारा करीब 2 हजार ध्वज समाजजनों को वितरित कर तथा
घर-घर जाकर फहराए जाएंगे।
नवकार सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी के अनुसार सोमवार
को उर्जा मंत्री पारस जैन के निवास से इस अभियान की शुरूआत की। मंत्री
जैन के निवास पर संस्थान की सदस्याओं ने पहुंचकर जैन ध्वज लगाया। भंडारी
के अनुसार महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में समस्त श्वेताम्बर
जैन समाज के घरों पर जैन ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नीता
जैन, सचिव ममता दाता, सरितारत्न बोहरा, मोना जैन, सारिका जैन, श्वेता
चोपड़ा, आभा गुप्ता, पुष्पा बोहरा आदि उपस्थित थीं।