राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में शहर के शरीर साधको ने जीते पदक
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी को बेस्ट स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन का अवार्ड
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के तत्वावधान में महाराष्ट्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 16वीं इंटर स्टेट सीनियर, मास्टर्स एवं दिव्यांग राष्ट्रीय फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में दिव्यांग वर्ग में शहर के रेहान लतीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। वहीं सीनियर वर्ग में उज्जैन के ही जेताराम नायक एवं वतन मिश्रा ने कांस्य पदक प्राप्त कर गौरव हासिल किया।
गणेश कला मंदिर पूना के इंडोर स्टेडियम में शरीर साधको ने मांस पेशियों के जलवे बिखेरे। देशभर में वर्ष 2016 की बॉडी बिल्डिंग गतिविधियों के आधार पर स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी को बेस्ट स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन का अवार्ड दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को अलंकरण प्रदान किया गया। एशियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव डॉ. संजय मोरे एवं इन्डियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनोहर पांचाल ने अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह भी उपस्थित थे।