संयुक्त आयुक्त मारण का सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन
उज्जैन। उज्जैन संभाग के आयुक्त सहकारिता व्ही.पी. मारण का सेवानिवृत्ति पर संयुक्त कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय एवं जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
जिला सहकसरी संघ प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार अध्यक्षता संभाग के संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर ने की। जिले के सहकारी उपायुक्त एवं संभागीय प्रभारी संयुक्त आयुक्त डाॅ. मनोज जायसवाल, मंडी बोर्ड के उपसंचालक के.एन. त्रिपाठी ने मारण द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को उल्लेनीय बताते हुए भविष्य में आवश्यक मार्गदर्शन करने की अपील की। इस अवसर पर संभाग के सहकारिता उपायुक्त भारतसिंह चैहान मंदसौर, मुकेश जैन देवास, श्वेता रावत आगर, के.एस. सोलंकी नीमच, जिला बैंकों के महाप्रबंधक डी.आर. सरोठिया उज्जैन, कुल्मी, भारद्वाज, बी.एस. राजपूत, डाॅ. विजय जैन, रामचंद्र सोलपंखी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सब इंजीनियर चंद्रकांत नामजोशी द्वारा बासुरी वादन तथा दीपा जायसवाल द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। मारण का सम्मान रावत, मोदी, गिरीश शर्मा, कमल वर्मा, आर.एल. परमार, बड़ोनिया, पिपलाज, दिलीप असरानी, एन.के. राय, एन.के. बोहरे, एडव्होकेट नाईक, राजेश व्यास, बंटी खान, कैलाश वर्मा, संजीव शर्मा, विजया ठाकुर, सुमन, अशोक ज्ञानी, संतोष सांकलिया, मुकेश जोशी, मानसिंह चैहान, विमलेश डोसी आदि ने किया। आभार विनायक राजुरकर ने माना। संचालन जगदीशप्रसाद बैरागी ने किया।