top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक सेवा गारंटी के तहत ऑनलाइन सेवाएं अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी मिलेंगी

लोक सेवा गारंटी के तहत ऑनलाइन सेवाएं अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी मिलेंगी


 

उज्जैन | लोक सेवाओं के प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत चिन्हित ऑनलाइन सेवाएं अब ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर पर भी दी जायेंगी। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही ये सेवाएं ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर पर कॉमन सर्विस सेन्टर्स के माध्यम से ग्रामीणों को मिलेंगी।
    जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन श्री ओएन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 60 सीएससी के माध्यम से ग्रामीणों को सेवाएं दी जा सकेंगी। संभवत: 14 अप्रैल से सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो जायेगा। जारी माह अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उज्जैन जिले में ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर पर संचालित चिन्हित 60 सीएससी के माध्यम से लोक सेवा केन्द्रों की चिन्हित सेवाओं के आवेदन लिये जाकर सेवाएं प्रदान की जायेंगी। इसके लिये राज्य स्तरीय दल द्वारा उज्जैन आकर जिले के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई है और चिन्हित सीएससी कियोस्क संचालकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

Leave a reply