top header advertisement
Home - उज्जैन << इस वर्ष 14 अप्रैल से 31 मई तक होगा, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान

इस वर्ष 14 अप्रैल से 31 मई तक होगा, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान



उज्जैन | गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम उदय से भारत उदय अभियान राज्य शासन द्वारा संचालित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में आगामी 14 अप्रैल से 31 मई तक यह अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के चार चरण होंगे। पहले चरण में पहली ग्राम सभा 14 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा।
    दूसरे चरण में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 03 दिवसीय ग्राम संसद 15 से 30 अप्रैल की अवधि में आयोजित होगी। जिला कलेक्टर अपने जिलों की पंचायतों के क्लस्टर का गठन कर क्लस्टरवार ग्राम संसदों का आयोजन करेंगे। ग्राम संसद यथासंभव शाम या ऐसे समय आयोजित की जाएगी, जब अधिकाधिक ग्रामीण मौजूद हो सकें। अभियान का तीसरा चरण 01 मई से 21 मई तक होगा। इस अवधि में अभियान से जुड़े विभागों द्वारा अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति, हितग्राहीमूलक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में देय लाभ या सहायता के प्रकरणों के परीक्षण व पात्र प्रकरणों में स्वीकृति की प्रक्रिया की जायेगी। चौथे चरण में ग्राम संसद 22 मई से 31 मई की अवधि में आयोजित होगी। इस चरण में पालन प्रतिवेदन ग्राम संसद में प्रस्तुत किये जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण होंगे। अभियान के संचालन के लिये अमले का प्रशिक्षण 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा।
    अभियान के सम्बन्ध में सभी जिला कलेक्टर्स को जो पूर्व कार्रवाईयां करने के निर्देश दिये गये हैं, उनमें नोडल अधिकारी का चिन्हांकन, पंचायतों को एक पूर्ण शासकीय कार्यालय के रूप में संचालित करने, भवनविहीन ग्राम पंचायतों में ‍किसी अन्य रिक्त शासकीय भवन में पंचायत कार्यालय संचालित करने, पंचायत में दूरदर्शन चैनल प्रसारण की व्यवस्था तथा जिला स्तरीय समय-सारणी तैयार करना शामिल है।

Leave a reply