चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अन्य कार्यालयों में कार्य करने हेतु स्थानान्तरित
उज्जैन | संयुक्त कलेक्टर उज्जैन द्वारा जारी किये गये एक आदेश के अनुसार तहसील खाचरौद के 04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अन्य तहसील कार्यालयों में कार्य सम्पादन हेतु आदेशित किया गया है।
जारी किये गये आदेश अनुसार तहसील खाचरौद के रणजीत टैगोर को तहसील उज्जैन, धर्मेन्द्र मौर्य को तहसील घट्टिया, प्रीति द्विवेदी को तहसील तराना तथा नेहा शर्मा को तहसील बड़नगर कार्यालय में कार्य सम्पादन हेतु भेजा गया है। इन शासकीय सेवकों का वेतन उनके मूल पदस्थापना कार्यालय से पूर्ववत आहरित किया जायेगा।