top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिया निर्माण व सीमेन्ट-कांक्रीट हेतु 10 लाख 63 हजार रूपये स्वीकृत

पुलिया निर्माण व सीमेन्ट-कांक्रीट हेतु 10 लाख 63 हजार रूपये स्वीकृत


 

उज्जैन | महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान द्वारा विधायक निधि से ग्राम घोंसला में सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य कराने हेतु 02 लाख रूपये तथा ग्राम निंबोदियाकला से बछोड़ा के बीच पुलिया निर्माण हेतु 03 लाख 85 हजार रूपये व ग्राम बनबना में पाटीदार धर्मशाला के रास्ते पर पुलिया निर्माण के लिये 04 लाख 77 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a reply