भृत्य निलम्बित
उज्जैन | कार्य में लापरवाही, अनियमितता बरतने पर तहसील खाचरौद के भृत्य प्रवीण अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। संयुक्त कलेक्टर उज्जैन द्वारा जारी आदेश अनुसार भृत्य अहिरवार को बगैर अनुमति कार्यालय छोड़कर जाने एवं कॉल रिसीव नहीं करने, कारण बताओ सूचना-पत्र का समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने, बगैर अनुमति मुख्यालय छोड़कर जाने, समझाइश उपरान्त भी कार्यवाही सुधार नहीं करने, तामीली कार्य समय पर सम्पादित नहीं करने के कारण निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय तराना नियत किया गया है। इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।