विधायक निधि से 49 लाख रूपये के 10 कार्य स्वीकृत
उज्जैन | उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र में 49 लाख रूपये की लागत के 10 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत किये गये निर्माण कार्यों में ग्राम गोंदिया में सीमेन्ट-कांक्रीट सड़क निर्माण के लिये 05 लाख रूपये, शंकरपुर मक्सी रोड में 33 केव्ही लाइन को बस्ती के बाहर शिफ्ट करने के लिये 02 लाख 46 हजार रूपये, खेमासा में मोटर एवं पानी की टंकी के लिये 01 लाख रूपये, ग्राम नवाखेड़ा में सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य हेतु 01 लाख रूपये, ग्राम किठोदाराव में सभा मण्डप के सौंदर्यीकरण के लिये 02 लाख रूपये, ग्राम डेंढिया में सीमेन्ट-कांक्रीट सड़क के लिये ढाई लाख रूपये, ग्राम लेकोड़ा में शान्तिधाम के विकास के लिये 12 लाख रूपये, चिन्तामन जवासिया में चबूतरा निर्माण के लिये 01 लाख 05 हजार रूपये, उज्जैन शहर के वार्ड-48 में अक्षय नगर में सीमेन्ट-कांक्रीट नाली निर्माण के लिये 07 लाख रूपये, उज्जैन शहर में सरस्वती विद्या मन्दिर महाकालपुरम में प्रसाधन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम हासामपुरा में मोढ़ेश्वरी माता मन्दिर से मुख्य मार्ग की ओर सीमेन्ट-कांक्रीट व नाली निर्माण के लिये 05 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।