कार्यभार ग्रहण करेंगे नवागत संभागायुक्त
उज्जैन । नवागत संभागायुक्त श्री एम बी ओझा 4 अप्रैल मंगलवार को पूर्वान्ह में उज्जैन में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी श्री MB ओझा इसके पूर्व दतिया, राजगढ़ तथा विदिशा जिले में कलेक्टर रह चुके हैं। उज्जैन में अपनी पदस्थापना से पूर्व वे भोपाल में आयुक्त उच्च शिक्षा के पद पर कार्य कर रहे थे।
श्री ओझा वर्ष 2008- 9 में दतिया जिले के कलेक्टर, 2009 से मई 2013 तक राजगढ़ जिले के कलेक्टर तथा जून 2013 से 2016 तक विदिशा ज़िले के कलेक्टर रहे। नवम्बर 2016 से वे भोपाल में आयुक्त उच्च शिक्षा के रूप में कार्य कर रहे हैं।
4 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात वे प्रातः 10:00 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उज्जैन में हिस्सा लेंगे।