दमादम मस्त कलंदर पर झूमा सिंधी समाज
उज्जैन। सिंधु जाग्रत समाज द्वारा आयोजित 15वां सिंधु मेला दशहरा मैदान
पर आयोजित हुआ। सर्वप्रथम भगवान झुलेलाल की वंदना व दीप प्रज्जवलन उर्जा
मंत्री पारस जैन विधायक डाॅ. मोहन यादव ने किया। अतिथियों द्वारा समाज के
22 पंचायतों के अध्यक्षों का शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया
गया। चेटीचंड पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को भी सम्मानित
किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय गायिका जुही तेजवानी द्वारा
आईलवयू सिंधी समाज की प्रस्तुति पर मैदान में मौजूद करीब 10 हजार लोग
झुमकर नाचने लगे। दमादम मस्त कलंदर गीत के साथ नए सिंधी गानों की भी
प्रस्तुति दी गई। संचालन संरक्षक शिवा कोटवानी व दौलत खेमचंदानी ने किया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रमेश सामदानी व संयोजक चंदर गुरनानी ने किया।
संस्था के प्रचार सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि मेले में 55 स्टालों के
माध्यम से चटपटे स्वादिष्ट मीठे खट्टे व नमकीन स्टालों के व्यंजनों का
लुत्फ समाजजनोंने उठाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से तुलसीदास राजवानी,
होतचंद सेठिया, गोपाल बलवानी, महेश परियानी, दीपक ज्ञानचंदानी, विजय
भागचंदानी, किशन भाटिया, लालचंद आहूजा, मुरली कोटवानी, नरेन्द्र कोटवानी,
धर्मेन्द्र खूबचंदानी, हरीश टकवानी, सुरेश सनमुखानी, महेश गंगवानी,
पुष्पा कोटवानी, सुनील खत्री, मोना चावला, मोना वाधवानी, दीपक बेलानी,
रिंकू बेलानी, हंसा राजवानी, महेश सीतलानी, अर्जुन खत्री आदि मौजूद थे।
आभार दौलत खेमचंदानी ने माना।