top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमद् जिनेन्द्र वेदी एवं गगनचुंबी शिखर शिलान्यास समारोह 3 से

श्रीमद् जिनेन्द्र वेदी एवं गगनचुंबी शिखर शिलान्यास समारोह 3 से



उज्जैन। श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में भव्य श्रीमद् जिनेन्द्र वेदी एवं गगनचुंबी शिखर शिलान्यास समारोह का आयोजन मुनिश्री समतासागर महाराज एवं प.पू. ऐलक निश्चय सागर महाराजके सानिध्य में 3 से 5 अप्रैल तक होने जा रहा है। 
सामाजिक संसद के सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी लक्ष्मीनगर एवं सामाजिक संसद सकल दिगंबर जैन द्वारा यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है। वहीं एक शाम महावीर के नाम कार्यक्रम महावीर जयंती को श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा टाॅवर चैराहे पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें महावीर भगवान की आरती, भजन संध्या, नाटिका का आयोजन होगा साथ ही प्रज्ञा कला मंच द्वारा 100 प्रश्नों का प्रश्न पत्र का लोकार्पण मुनिश्री समतासागर महाराज के सानिध्य में आज सोमवार प्रातः 9 बजे श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में होगा। यह कार्यक्रम पहली बार उज्जैन जैन समाज में हो रहा है जिसमें कई विशेष पुरस्कार दिये जाएंगे। 

Leave a reply