9 वर्षीय योगी बालक ने 5 मिनिट लगाए 40 योग आसन
अभिव्यक्ति मंच से गीत, नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ दिया योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश
उज्जैन। शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाले अभिव्यक्ति मंच पर रविवार रात योग गुरू पंकज शर्मा के 9 वर्षीय पुत्र योगी लक्ष्य शर्मा ने शिव मंत्र पर मात्र 5 मिनिट में योग आसनों की अद्भुत प्रस्तुति दी और 40 नामों को क्रमानुसार बोलकर बताया भी। साथ ही अन्य बच्चों ने भी नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियां दी।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार इस अद्भुत प्रस्तुति को देखकर सभी बच्चे व बड़े मंत्रमुग्ध हो गये। पिछले वर्ष 21 जून विश्व योग दिवस पर स्वयं पंकज शर्मा ने 5 मिनिट में 40 योग आसनों की प्रस्तुति दी थी। शर्मा द्वारा लक्ष्य को 5 वर्ष की आयु से ही योग की शिक्षा दी जा रही है। इसी योग साधना का परिणाम है कि योगी लक्ष्य ने यह अद्भुत प्रस्तुति दी। शर्मा ने मंच से सभी पालकों से अनुरोध किया कि स्वस्थ जीवन के लिए वे अपने बच्चों के जीवन में योग को शामिल करें। जिससे वे स्वस्थ व प्रसन्नचित रहते हुए जीवन की प्रतिस्पर्धा व कठिनाईयों का सामना कर सकें व बीमारियों से भी बचे रहें। पंकज शर्मा के अनुसार लक्ष्य 6 वर्ष की उम्र से ही उनके साथ पुलिस विभाग, जल विभाग, विभिन्न स्कूलों सहित विभिन्न संस्थाओं में योग सिखाने जा रहे हैं। राजेश अग्रवाल के अनुसार इस अवसर पर रिया बारोड़, तनिष्क नागर, खुशी बुंदेला, परिशी जैन, मुस्कान खान, रजनीकांत दास आदि बच्चों ने भी प्रस्तुतियां दी।